दतिया में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, ठेका कंपनी के कर्मचारी को रेत के ट्रैक्टर से रौंदकर की हत्या
मृतक ग्राम छता की तरफ से रेत का ट्रैक्टर आता देख आगे आया और ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रैक्टर चालक उसे रौंदता हुआ भाग निकला।

दतिया। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। दतिया में रेत माफियाओं ने ठेका कंपनी के एक कर्मचारी को रेत के ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक शिवपुरी जिले के अटा गांव के रहने वाला 23 वर्षीय अंकित पाल सुबह 7 बजे हथलई गांव के पास खड़ा हुआ था। तभी गांव छता तरफ से आ रहे रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि, मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक रेत कंपनी में काम करता था। जो अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली को रोक रहा था। जिस को लेकर ट्रैक्टर चालक ने उसे रौंद दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक के परिजनों ने बताया कि, युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। जिस की शादी अगले माह होनी थी।