MP Rain alert : अगले 24 घंटों में 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है

Publish: Jun 25, 2020, 06:33 AM IST

मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रीवा, सतना, सागर, पन्ना, अशोक नगर, ग्वालियर, दतिया, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा और उज्जैन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं रीवा और सागर संभाग के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा होगी।

वहीं शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद संभाग के कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में बीना में 8 सेमी, शामगढ़, मुलताई, ग्यारसपुर, अमरपाटन, बड़नगर, खाचरोद, नरवर, भैंसदेही, दतिया, मुरैना, उज्जैन, सारंगपुर, नीमच, बेगमगंज, शिवपुरी, शाहपुरा, रामपुर बघेलान, सतना में 5 सेंटीमीटर औऱ मानपुर, नागदा, सुवासरा, कुक्षी, पेटलावद, आरोन और सैलाना में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। कहीं-कहीं 50 मिली मीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।