MP Congress  में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू

प्रेमचंद गुड्डू कहा कि, 'मैने सिंधिया के प्रताड़ना से तंग आकर कांग्रेस छोड़ी थी। अब वापस अपनी पार्टी में आने के बाद मैं चैन की नींद सो पाऊंगा'।

Publish: Jun 01, 2020, 03:21 AM IST

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर जारी सियासी उठापटक के बीच उज्जैन से पूर्व सांसद व बीजेपी नेता प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। गुड्डू ने रविवार को राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति, जीतू पटवारी व अन्य कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैने सिंधिया के प्रताड़ना से तंग आकर कांग्रेस छोड़ी थी। अब वापस अपनी पार्टी में आने के बाद मैं चैन की नींद सो पाऊंगा'। इस दौरान विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष एनपी प्रजापति ने भाजपा पर सिंद्धान्त बेचकर राजनीति करने का आरोप लगाया।

सदस्यता ग्रहण करने के दौरान प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'जब मैं उज्जैन से सांसद था तब तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेरे क्षेत्र के लिए एक भी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया था। उनके प्रताड़ना से तंग आकर मुझे कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला लेना पड़ा था। अब वापस पार्टी में आकर मैं चैन की नींद सो पाऊंगा। बीजेपी में जाने के बाद कोई ऐसी रात नहीं थी जब मैं चैन की नींद सो पाया था। अब वापिस अपने पार्टी में आकर मैं मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।

इस दौरान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति ने कहा, 'गुड्डू की घर वापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों को बेचकर राजनीति कर रही है।' दरअसल, प्रेमचंद गुड्डू उस समय चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने भाजपा में गए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनके समर्थक तुलसी सिलावट पर आरोप लगाए थे। कुछ दिनों पहले जब उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी तब यह साफ हो गया था कि जल्द ही वे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब उन्हें सांवेर विधानसभा सीट से उपचुनाव में टिकट मिल सकता है गौरतलब है कि उज्‍जैन से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू इंदौर के सांवेर और आगर-मालवा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं तथा इलाके में उनकी खासी पकड़ भी है।