MP : मंत्री को सच सुनाया तो BJP से मिल रही हैं गालियां

Minister Tulsi Silawat से सवाल पूछने की ‘सजा’, BJP नेताओं के खिलाफ FIR

Publish: Jul 07, 2020, 10:40 PM IST

इंदौर। शहर के नरीमन प्वाइंट टाउनशिप में तुलसी सिलावट के एक आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के बागी नेता तुलसी सिलावट को खरी खोटी सुनाने वाली उपासना शर्मा को सोशल मीडिया पर गालियां पड़ रही है। इंदौर बीजेपी के नेता उपासना के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के साथ साथ भद्दी गालियां दे रहे हैं। उपासना ने गालियां देने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ इंदौर के लसूडिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

कांग्रेस छोड़ कर बीजेवी में गए मंत्री तुलसी सिलावट ने आगामी उपचुनाव के मद्देनजर इंदौर के विजयनगर स्थित नरीमन प्वाइंट में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें उपासना नामक युवती ने अचानक तुलसी सिलावट से गंभीर प्रश्न पूछने शुरू कर दिए। तुलसी सिलावट को उपासना का जवाब देते नहीं बन पड़ा। इसके बाद जन संचार की पढ़ाई करने वाली उपासना के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भ्रामक और आपत्तिजनक प्रचार करना शुरू कर दिया। उसे कांग्रेसी बता कर, उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां दी जाने लगी।

इस सबसे आहत उपासना ने लासूडिया थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए स्थानीय बीजेपी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उपासना ने अपनी शिकायत में उमेश प्रजापति, बसंत पांचाल और प्रणय कुमार का नाम लिया है। उपासना ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंत्री से सवाल पूछने पर कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां की। इसके साथ ही मेरे चरित्र पर सवाल उठाया गया। उपासने ने मांग की है कि ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।

 

वोटर होने के नाते सवाल पूछना मेरा हक

उपासना ने हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से पूरे घटनाक्रम पर बातचीत के दौरान कहा कि देश की ज़िम्मेदार नागरिक और लोकतांत्रिक अधिकारों के आधार पर अपने नेता से सवाल पूछना मेरा हक है। यही बात उपासना ने तब भी कही थी जब तुलसी सिलावट से अपने सवालों का जवाब मांगते वक़्त सिलावट के समर्थकों ने उसे बैठाने की कोशिश की। उपासना ने कहा था एक वोटर होने के नाते उसका सवाल करना न सिर्फ लाज़मी है बल्कि उसका लोकतांत्रिक अधिकार भी है।

टाइगर ज़िंदा है मगर उसका ज़मीर मर गया है

इंदौर निवासी उपासना शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान तुलसी सिलावट से पूछा था कि प्रदेश में चल रही एक अच्छी खासी सरकार गिराने के बाद आपको कैसा लग रहा है? इससे पहले कि सिलावट कुछ बोल पाते उपासना शर्मा नामक युवती ने सिलावट के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले तक सिंधिया खुद कह रहे थे कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। लेकिन अब जबकि वह अपना पाला बदल कर बीजेपी में जा चुके हैं तब उनका कहना है कि किसानों का कर्ज़ा माफ नहीं हुआ। सिलावट को उपासना के सवालों का जवाब देते नहीं बना तो उन्होंने हाल ही में सिंधिया द्वारा दिया गया बहुचर्चित बयान कहा कि ' टाइगर अभी ज़िंदा है। ' उपासना ने सिलावट के इस रवैए को लेकर घेरते हुए कहा है कि भले ही ' टाइगर अभी ज़िंदा है, लेकिन उसका ज़मीर मर गया है।'