विजयपुर उपचुनाव में हिंसा-बूथ कैप्चरिंग, घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग पहुंचा कांग्रेस डेलीगेशन
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग के भोपाल दफ्तर पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने विजयपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग सो रहा है इसलिए घंटी बजाकर उसे जगाने आए हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा है। यहां वोटिंग के दो दिन पहले से शुरू हुई हिंसा वोटिंग के बीच तक जारी है। वोटिंग के बीच विजयपुर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां आदिवासियों को बंदूक के दम पर वोट देने से रोका जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजयपुर के सीखेड़ा गांव में रावत समाज के लोगों ने जाटव समाज के युवक को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति का नाम शिवराम जाटव है। उसे इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। टकराव के दौरान लाठी डंडे से मारपीट में 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इसी तरह के हालात अन्य कई गांवों के हैं। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक आदिवासियों को वोट देने से लगातार रोक रहे हैं।
इसे लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल घंटी बजाते हुए चुनाव आयोग के भोपाल दफ्तर पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने विजयपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग सो रहा है इसलिए घंटी बजाकर उसे जगाने आए हैं। कांग्रेस ने लिखित शिकायत भी दी है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा समेत 25 कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही आदिवासियों को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा कि मध्यप्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस स्थिति का संज्ञान लें और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दें।
विजयपुर के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है।
वहीं, अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।