शिवराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने मुस्लिम शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

परिजनों ने बताया कि बाइक और स्कूटी की मामूली टक्कर के बाद आरोपियों ने मोहम्मद अजीज के साथ बेरहमी से मारपीट की थी और अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया।

Updated: Jun 09, 2024, 10:18 AM IST

विदिशा। केंद्र में भाजपा नित NDA सरकार की वापसी के साथ ही देश में हिंसक घटनाएं बढ़ गईं हैं। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा में भीड़ ने एक मुस्लिम शख्स को पीट-पीटकर मार डाला।

बताया जा रहा है कि विदिशा में शुक्रवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर इलाके में बाइक और स्कूटी की मामूली टक्कर हो गई थी। स्कूटी पर 48 वर्षीय मोहम्मद अजीज सवार थे। हादसे के बाद बाइक सवार ने अपने गुर्गों को बुलाया और उनके निर्दयता से मारपीट की। इसके बाद में मोहम्मद अजीज के परिचित मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। 

हालांकि, मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए मोहम्मद अजीज की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मेडिकल कॉलेज में मोहम्मद अजीज के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान परिजनों ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव न लेने की बात कही। पुलिस की काफी समझाईश और कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को लेकर गए। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने उनका गला दबाया, छाती पर लात मारी और गुप्तांगों को भी चोट पहुंचाई थी। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। मारपीट वाले स्थान पर CCTV फुटेज निकाले जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।