MP Corona update : भोपाल में मिले 53 नए मरीज

भोपाल के VIP इलाके में कोरोना का कहर, चार इमली, मैनिट कैंपस से मिल रहे कोरोना मरीज

Publish: Jul 10, 2020, 12:39 AM IST

भोपाल में गुरुवार को 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल के सबसे VIP कॉलोनी चार इमली में कोरोना ने दस्तक दी है। चार इमली से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मैनिट कैंपस से 6, भोपाल के उपनगर बैरागढ़ से 8, लामाखेड़ा से एक मरीज, शाहजहांनाबाद में 3 और जैन मंदिर में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही विद्या नगर से 5,नेहरू नगर, रचना नगर, कटारा हिल्स में भी कोरोना के एक-एक मरीज मिले है।

भोपाल के अरविंद विहार, बाग मुगलिया से दो-दो कोरोना कोरोना संक्रमित मिले हैं। खानू गांव से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हॉटस्पॉट बुधवारा से तीन संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिले हैं। करोंद क्षेत्र से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। माखनलाल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के ट्यूटर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के स्टॉफ को तीन दिन के लिए 'वर्क फ्राम होम' करने को कहा गया है।

वहीं भोपाल में दौरान बुधवार रात तक 70 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। भोपाल में 115 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल के अरेरा कॉलोनी के 1100 क्वार्टर का रहने वाले एक परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। दरअसल इसी परिवार का एक सदस्य 5 जुलाई को संक्रमित मिला था । भोपाल में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 3326 हो गई है। वहीं मरीज 2541 स्वस्थ्य होकर घर पहुंच चुके हैं। राजधानी भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 115 है। वहीं कोरोना एक्टिव केस 666 है।

इंदौर में बुधवार रात तक 44 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।वहीं इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 252 हो चुकी है। इंदौर अब 5000 से ज्यादा मरीज वाले 17 शहरों में शामिल हो गया है। बावजूद इसके  इंदौर में कोरोना की पॉजीटिविटी दर निरंतर कम हुई है। पहले यह दर 11 फीसदी थी अब यह घटकर 2.12 फीसदी रह गई है। फिलहाल इंदौर में 875 एक्टिव केस हैं 3871 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इंदौर में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ चुका है। 

शिवपुरी में 15 नए मरीज मिलने से कुल मरीजों की संख्या 98 हो गई है। मुरैना में सिर्फ 8 केस मिलने से राहत रही। ग्वालियर में 59 मरीज सामने आए। भिंड जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 313 हो गई है। इनमें से अब तक 224 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 89 केस अब भी एक्टिव हैं।

रीवा में कोरोना मरीजों की संख्या 68 हो गई है। इनमें से 1 मरीज़ की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 53 लोग पूरी तरह स्वस्थ है। जबकि 14 केस अब भी एक्टिव हैं। बुरहानपुर में मरीजों की संख्या 416 हो गई है। इनमें से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 376 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। तो वहीं, 17 केस अब भी एक्टिव हैं।

जबलपुर में 11 नए मरीज मिलें हैं यहां कुल संक्रमितों की संख्या 462 हो चुकी है। जबकि, 14 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। शहर में अब तक 368 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक शहर में 80 केसेज एक्टिव हैं।

वहीं प्रदेश में बुधवार रात तक कोरोना के 409 नए मरीज मिले थे। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 629 हो चुका है। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16036 हो गई है। पिछले प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहले संक्रमण बढ़ने की दर 1.72 से बढ़कर 2.01 हो गई है।