Digvijaya Singh : बिना राशनकार्ड वालों की करेंगे मदद

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा 3 दिन में मिलेगा राशन, हलवाई कारीगरों की समस्या को लेकर सीएम से करेंगे बात

Publish: Jul 22, 2020, 05:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल रेलवे कोच फैक्ट्री के पास आयोजित एक कार्यक्रम में हलवाई कारीगरों को संबोधित किया। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने लॉकडाउन में परेशानी के दौर से गुजर रहे अन्नपूर्णा हलवाई संघ की समस्याएं सुनीं।  

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन कारीगरों के पास राशनकार्ड नहीं है, उन्हें 3 दिन के अंदर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हलवाई कारीगरों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से समय मांगेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने गरीबों में मुफ्त बंटने वाला राशन अपने चहेतों में बांट दिया है। बिना राशनकार्ड वाले गरीब राशन पाने से वंचित रह गए।

दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि बीजेपी सरकार गरीबों का बिजली का बिल कम करे। कांग्रेस सरकार के दौरान एक रुपए प्रति यूनिट की दर से आता था। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही बिजली महंगी कर दी जिससे गरीबों का जीना दुश्वार हो गया है। मेहनतकश गरीब आज लॉकडाउन में परेशान है, हलवाई, लाइट डेकोरेटर, ठेले वाले, नाई, और छोटे व्यापारियों को दो जून की रोटी के लाले पड़ रहे हैं।लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, सरकार ने केवल एक बार इनके खाते में 500 रुपए देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।