Bhopal crime: फर्जी रजिस्ट्री गिरोह गिरफ्तार

मकान मालिक बन फर्जी रजिस्ट्री से बेचते थे खाली मकान, फर्जी सील और कई फर्जी दस्तावेज मिले।

Publish: Jul 11, 2020, 05:02 AM IST

भोपाल की कमला नगर थाना पुलिस ने खाली पड़े मकानों की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला एक खाली मकान की मालकिन बनकर अपने नाम की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर बेचने की फिराक में थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

फर्जी रजिस्ट्री बनाकर बेचने वाले गिरोह के 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। शुक्रवार को पुलिस ने गिरोह में शामिल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला के पास से कई इलाकों के थाना प्रभारियों की फर्जी सील और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

भोपाल की कमला नगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पर भी शिकंजा कसा है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कमलानगर पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। इस पूछताछ में धोखाधड़ी के बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि यह गिरोह खाली पड़े मकानों की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर ग्राहकों को बेच देता था।