MP By Poll 2020: 28 विधानसभा क्षेत्रों के 63, 69, 830 मतदाता चुनेंगे एमपी की सरकार, वोटिंग के लिए 56 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी

MP Assembly By Election 2020: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बताए नियम, 9 अक्‍टूबर को प्रकाशित होगी अधिसूचना, नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्‍टूबर

Updated: Oct 02, 2020, 12:41 AM IST

भोपाल। कोरोना काल में हो रहे विधानसभा के अब तक के सबसे बड़े उप चुनाव में कुल 63 लाख 69 हजार 830 मतदाता सरकार चुनेंगे। मतदान के लिए 56 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नामांकन जमा करने के लिये उम्‍मीदवार दो वाहनों का उपयोग ही कर पाएंगे। डोर टू डोर अभियान के दौरान उम्‍मीदवार सहित कुल 5 लोग ही प्रचार कर सकेंगे। रोड शो में वाहनों के काफिले में भी 5 वाहनों का ही उपयोग होगा। 

यह जानकारी मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय वीरा राणा ने में मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दलों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा उप निर्वाचन तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचरण संहिता 7 जिलों ग्‍वालियर, मुरैना, सागर, इंदौर, बुरहानपुर, खण्‍डवा, देवास में जहॉं नगर पालिका निगम हैं, वहाँ केवल उसी विधानसभा क्षेत्र में प्रभा‍वशील रहेगी। शेष 12 जिलों अनूपपुर, छतरपुर, रायसेन, मन्‍दसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिण्‍ड, दतिया, धार, आगर-मालवा एवं राजगढ़ में पूर्ण रूप से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहेगी। इन दिशा-निर्देशों का उल्‍लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा ने कहा कि उप निर्वाचन की अधिसूचना 9 अक्‍टूबर को प्रकाशित होगी। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्‍टूबर निर्धारित है। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 17 अक्‍टूबर को की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्रों की वापसी 19 अक्‍टूबर को होगी। मतदान 3 नवम्‍बर को होगा एवं मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।

चुनाव आयोग

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव में 9361 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा, जिनमें 1441 सहायक मतदान केन्‍द्र सम्मिलित हैं। एक हजार से अधिक मतदाता वाले बूथ को सहायक मतदान केन्‍द्र बनाया गया है, जो सामान्यत: मूल मतदान केन्‍द्र के परिसर में ही स्‍थापित हैं। प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर अनिवार्य न्‍यूनतम सुवधायें उपलब्‍ध कराई गई हैं। विधानसभा उप‍ चुनाव  2020 में 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 63 लाख 69 हजार 830 मतदाता हैं जिनमें 33 लाख 73 हजार 70 पुरूष और 29 लाख 77 हजार 808 महिला मतदाता एवं 198 तृतीय लिंग मतदाता हैं। सर्विस मतदाता 18 हजार 754 हैं, जिनमें 18 हजार 378 पुरूष एवं 376 महिला मतदाता हैं।

बैठक में मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, के प्रतिनिधि उपस्थित थे।