MP Cabinet Expansion: इन नेताओं को मिला पहली बार मंत्री बनने का मौका, हैरान करने वाले हैं कई नाम

नरेंद्र शिवाजी पटेल, संपतिया उईके, निर्मला भुरिया, नागर सिंह चौहान, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार, राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, कृष्णा गौर ये वो नाम हैं जिन्हें पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला है।

Updated: Dec 25, 2023, 05:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद सोमवार को सीएम मोहन यादव कैबिनेट विस्तार का विस्तार हुआ। इस बार कैबिनेट से जहां कई दिग्गजों का पत्ता कट गया वहीं कई नाम ऐसे हैं जिन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है। कई नाम तो चौंकाने वाले हैं।

पहली बार मंत्री बने

नरेंद्र शिवाजी पटेल
संपतिया उईके
निर्मला भुरिया
नागर सिंह चौहान
चेतन्या कश्यप
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल
लखन पटेल
नारायण पवार
राधा सिंह
प्रतिमा बागरी
कृष्णा गौर

दरअसल बीजेपी ने अपने कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों के साथ ही उम्र का फैक्टर भी साध लिया है। भाजपा ने कुछ पुराने चेहरों को मौका दिया है लेकिन वे प्रदेश में पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें प्रहलाद पटेल का भी नाम शामिल हैं। वे केंद्र सरकार में मंत्री तो रह चुके हैं। हालांकि, प्रदेश में उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जबलपुर से सांसद रहे राकेश सिंह को भी कैबिनेट में जगह दी गई है।