मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, सर्वश्रेष्ठ मध्य प्रदेश बनाने के लिए सब मिलकर करेंगे काम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में तिरंगा फहराने के बाद कहा, सभी को न्याय, आगे बढ़ने का हक देना हमारा लक्ष्य, विकास कार्यों को पूरा करने में सरकार लगातार सक्रिय

रीवा। मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर उन्होंने देश के वीर शहीदों को याद किया। प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ मध्य प्रदेश बनाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा।
मैं अमर शहीदों का चारण, उनके यश गाया करता हूँ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2021
जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूँ।
देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीरों के चरणों में प्रणाम करता हूं!#गणतंत्रदिवस के अवसर पर रीवा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। https://t.co/ZNNtXyqlPJ https://t.co/cLhApIuOt6 pic.twitter.com/qYfhjaw2Sr
उन्होंने अपने संबोधन में किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए किए जाने वाले कार्यों का जिक्र किया। महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार,पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश की जनता के विकास के लिए हर आयाम पर काम हो रहा है।
#गणतंत्रदिवस के अवसर पर रीवा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम। #RepublicDayhttps://t.co/W9V9jIiQGA
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 26, 2021
प्रदेश के हर नागरिक को न्याय, सभी को आगे बढ़ने का हक प्रदान करना ही सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में माफिया नकैल कसने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और विकास के कार्यों को पूरा करने में सरकार लगातार सक्रिय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम संकल्पित हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाना है, किसानों को फायदा पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कोरोना काल में भी प्रदेश में गेहूं की खरीद के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। बीजेपी सरकार के दस महीने के कार्यकाल में किसानों के खातों में 82,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिया जा चुका है।