MP: विजयपुर में 37 बूथों पर रीपोलिंग की मांग पर अड़ी कांग्रेस, कल पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान

हमने आशंका जताई थी कि गुंडे, बदमाश और डकैत चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। शिकायत भी की। लेकिन प्रशासन ने सीमाएं सील नहीं की और गुंडों ने आदिवासियों, दलितों को पीटा और गोलियां चलाईं: जीतू पटवारी

Updated: Nov 14, 2024, 05:19 PM IST

श्योपुर। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से विजयपुर उपचुनाव में 37 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि विजयपुर उपचुनाव के दौरान इन 37 बूथों पर बीजेपी ने अवैध रूप से वोटिंग कराई गई, बूथ कैप्चरिंग हुई और मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया। पटवारी ने कहा कि वोटिंग के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 34 जाटव बहुल गांवों में बच्चों, महिलाओं तक से मारपीट की. इनके घरों में आग लगा दी गई। इसके विरोध में कांग्रेस 15 नवंबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी।

गुरुवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पटवारी ने कहा कि विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में करीबन 100 शिकायतें की। इसमें विजयपुर में जाति विशेष के लोगों को बीएलओ बनाने, संवेदनशील क्षेत्र में बूथ बनाने जैसी कई शिकायतें की। इन शिकायतों में पार्टी द्वारा बूथ कैप्चरिंग, गुंडागर्दी, पड़ोसी राज्यों से आपराधिक तत्वों के आने जैसी जो शिकायतें की थीं. वह उपचुनाव में सही साबित हुईं। चुनाव में आदिवासियों के गांव पर हमले हुए, महिलाओं-बच्चों को पीटा गया। 34 जाटव बहुल गांवों में आतंक मचाया गया।

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी मदमस्त हाथी है। जाटव समाज के गांवों में लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। फसलों और घरों में आग लगा दी गई। उन्होंने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में उनका असली चेहरा सामने आ गया है। विजयपुर में बाबा साहब की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया। इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में 15 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेगी।

जीतू पटवारी ने कहा, 'बीजेपी द्वारा चुनाव में की गई धांधली से कांग्रेस की जीत का मार्जिंग जरूर घटेगा, लेकिन तब भी कांग्रेस ही चुनाव जीतने जा रही है। विजयपुर में पहले कांग्रेस को 50 हजार से जीतने की उम्मीद थी, लेकिन अब भी 25 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस जीतेगी।' कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी को सपोर्ट करने की पॉलिसी बना ली है।