Corona Update : मेहंंदी लगाने आई युवती के कारण दुल्‍हा सहित 10 पॉजिटिव

Bhopal Corona Update : भोपाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने 4 मरीजों की जान ली

Publish: Jul 08, 2020, 01:09 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 354 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 15284 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 617 है। शिवपुरी में सोमवार को कोरोना के 10 मरीज मिले। कोरोना पॉजिटिव युवती से मेंहदी लगवाने वाला दूल्हा समेत 9 अन्य लोग कोरोना संक्रमित हुए। शिवपुरी में अब कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है। इनमें 49 एक्टिव केस हैं।

अनलॉक फेज 2 के सातवें दिन भोपाल में कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां मंगलवार को 86 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों में भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी से 4 मरीज शामिल हैं। वहीं एम्स की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित मिली है। भोपाल के हॉटस्पॉट इब्राहिमगंज से एक मरीज मिला है। बाकी मरीज नए भोपाल और पुराने भोपाल के इलाकों से मिले हैं।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 2 जुलाई को राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वे मौजूद थे।

भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 हुई

भोपाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने 4 मरीजों की जान ले ली है। इसके साथ राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 113 तक पहुंच गया है। सोमवार को दो अस्पतालों के बीच उलझकर एक कोरोना पेशेंट की जान चली गई। बिजली कंपनी के लाइन इंस्पेक्टर 59 वर्षीय वाजिद अली पीपुल्स हाईटेक हॉस्पिटल मालवीय नगर में 13 दिन पहले किडनी के इलाज के लिए भर्ती हुए थे। सोमवार सुबह उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो शाम को उन्हें लेने चिरायु अस्पताल से एंबुलेंस आई। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3110 हो गया है। शहर में अब तक कोरोना के 113 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 2447 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 551 एक्टिव मरीज हैं।

इंदौर में मिले 78 नए केस, 3 मरीजों ने तोड़ा दम

इंदौर में सोमवार देर रात 78 नए केस मिले हैं, वहीं, 3 लोगों की मौत हो गई।1692 सैंपल में से 1588 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव तो आई। इंदौर में अब तक 94545 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 4954 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 249 तक पहुंच गया है।

 ग्वालियर दो दिन में मिले 120 नए मरीज

ग्वालियर में कोरोना के 55 नए मरीज मिले। ग्वालियर में दो दिन में 120 नए मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट पर है। कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 583 हो गई है। शहर में अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। खुशी की बात ये है कि, शहर में अब तक 331 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 249 केसेज अब भी एक्टिव हैं।

मुरैना में सउदी अरब से आए 10 लोगों समेत 36 नए मरीज मिले

मुरैना में 36 नए मरीज मिले हैं। भिंड में सऊदी अरब से लौटे युवक सहित 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मुरैना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 682 हो चुका है। यहां 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इनमें से 254 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 423 केस अब भी एक्टिव हैं।

जबलपुर में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 444 हो चुकी है। जबकि, 14 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। शहर में अब तक 355 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक शहर में 75 केसेज एक्टिव हैं।