MP: भोपाल में डंपर ने बाइक सवार को मारी तेज टक्कर, दो की मौत, 1 की हालत गंभीर
भोपाल में एक डंपर ने बाइक सवारों को तेज टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
भोपाल। भोपाल में एक डंपर ने बाइक सवारों को तेज टक्कर मार दी। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ये घटना निशातपुरा थाना इलाके के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरिफ नगर ब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही हादसे में बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं डंपर ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। डंपर वाहन सैम कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।