छत्तीसगढ़: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर ED की रेड, नगर पालिका अध्यक्ष के घर भी दबिश

रिपोर्ट्स के मुताबिक कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर में भी ED ने छापा मारा है। सुकमा जिले में हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है।

Updated: Dec 28, 2024, 12:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर छापेमारी की है। रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले में टीम पहुंची है। बंगले में बड़ी संख्या में CRPF जवान मौजूद हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर में भी ED ने छापा मारा है। सुकमा जिले में हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है।

बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर FIR दर्ज है। वहीं कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर पर भी दस्तावेज खंगाल रही है। बड़ी संख्या में CRPF जवान उनके घर के बाहर मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले मामले में ED ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल हैं।