MP Election 2023: कांग्रेस को इसबार विंध्य क्षेत्र से मिलेगी सबसे बड़ी बढ़त, अजय सिंह का बड़ा दावा

विंध्य में हमारी पार्टी की 6 सीटें थीं। अगर कांग्रेस को कहीं सबसे ज्यादा बढ़त मिलेगी तो विंध्य में मिलेगी। पूरे प्रदेश में जो खबरें मिल रही हैं वो बता रहीं हैं कि मप्र में बदलाव की हवा है: अजय सिंह राहुल

Updated: Nov 21, 2023, 07:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब हार-जीत के गणित लगने लगे हैं। सभी दलों के नेता पार्टी पदाधिकारियों और प्रत्याशियों से फीडबैक लेकर आंकलन करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इसबार कांग्रेस को विंध्य क्षेत्र में सबसे बड़ी बढ़त मिलेगी।

मीडिया से चुनाव के संभावित परिणामों को लेकर बातचीत करते हुए अजय सिंह राहुल ने कहा, 'मैं अपने एरिया के बारे कह सकता हूं कि अभी विंध्य में हमारी पार्टी की 6 सीटें थीं। अगर कांग्रेस को कहीं सबसे ज्यादा बढ़त मिलेगी तो विंध्य में मिलेगी। पूरे प्रदेश में जो खबरें मिल रही हैं वो बता रहीं हैं कि प्रदेश में बदलाव की हवा है और इस बदलाव की हवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ वातावरण बन चुका है। अब कितनी सीट आएंगी, ये मैं नहीं बता सकता। लेकिन, कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा यह जरूर कह सकता हूं।'

यह भी पढ़ें: MP: कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव हार रहे हैं, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा दावा

चुनाव में निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए को लेकर अजय सिंह ने कहा कि मुझे निर्वाचन आयोग का एक रत्ती पर सहयोग नहीं मिला। मैंने 50 से अधिक शिकायतें की लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई। यह पहली बार मैंने देखा। इससे पहले मैं 6 बार विधायक रह चुका हूं , और एक बार हारा हूं। इसके अलावा पिताजी के पांच चुनाव का इलेक्शन एजेंट भी रह चुका हूं। लेकिन हमने इस तरह के चुनाव कभी नहीं देखे थे।