MP Elections 2023: आधिकारिक घोषणा से पहले कांग्रेस नेताओं ने घोषित किया इछावर और छिंदवाड़ा के उम्मीदवारों का नाम, कांग्रेस में कशमकश

Chhindwara Congress Candidates: कमलनाथ ने सोमवार को कहा था कि छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा सबसे पहले छिंदवाड़ा में होगी, तब दिल्ली में होगी। ये घोषणा नकुलनाथ करेंगे।

Updated: Oct 17, 2023, 01:45 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 144 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। सूची जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता आत्मविश्वास से लबरेज हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। उधर सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले से दो प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

दरअसल, सोमवार को कमलनाथ ने भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा नकुलनाथ करेंगे। पीसीसी चीफ ने छिंदवाड़ा जिले की 6 सीटों को होल्ड रखे जाने के सवाल पर कहा, 'छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा सबसे पहले छिंदवाड़ा में होगी, तब दिल्ली में होगी। छिंदवाड़ा की घोषणा नकुलनाथ करेंगे, वो छिंदवाड़ा में ही हैं।'

कमलनाथ का बयान सामने आने के बाद नकुलनाथ ने परासिया विधानसभा का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नकूलनाथ सोमवार को झुर्रे की तुमड़ी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि परासिया विधानसभा से सोहनलाल वाल्मीकि ही कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा, 'वैसे तो सोहन वाल्मीकि प्रत्याशी होंगे लेकिन जब आप वोट देंगे तो आप सोहन भैया को वोट नहीं दे रहे होंगे बल्कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे।'

नकुलनाथ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह परसवाड़ा से उम्मीदवार का ऐलान कर रहे हैं। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। इसमें वह अमरवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर रहे हैं। नकुलनाथ कहते हैं कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी कमलेश शाह होंगे। वर्तमान में कमलेश शाह अमरवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक हैं।

उधर देवास जिले के सोनकच्छ से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा का भी सोमवार को एक वीडियो सामने आया। इसमें वे कह रहे हैं कि मेघा परमार को इछावर से टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इछावर सीट से प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।