Kanya Vivah Yojana: शिवराज सिंह सरकार नहीं देगी 51 हजार
Shivraj Singh: कांग्रेस सरकार का निर्णय पलटा, कन्या विवाह योजना की राशि घटाई, दिग्विजय सिंह और कमल नाथ ने कहा- मामा के पास बेटियों के लिए पैसे नहीं

भोपाल। राज्य सरकार गरीब नव विवाहित गरीब कन्याओं को दी जाने वाली राशि घटाने की योजना बना रही है। कमल नाथ सरकार ने इज़ाफ़ा करते हुए नव विवाहित कन्याओं को दी जाने वाली राशि 51 हज़ार रुपए कर दी थी। अब सरकार इसे घटा कर 25 हजार करने जा रही है। राज्य सरकार के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास विधायकों को खरीदने के लिए पैसे तो हैं लेकिन गरीब कन्याओं के लिए मामा के पास पैसे नहीं हैं।
2006 में शुरू इस योजना के तहत 15 हज़ार रुपए की राशि दी जाती थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 2014 में इस राशि को बढ़ा कर 25 हज़ार रुपए कर दिया था। प्रदेश कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नव विवाहित कन्याओं को दी जाने वाली राशि 51 हज़ार रुपए कर दी थी। सोमवार को सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विभाग की बैठक में कन्या विवाह पर दी जाने वाली 51 हज़ार रुपए की राशि को घटाने को कहा है।
कॉंग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धीरे-धीरे बन्द कर रही है शिवराज सरकार! विधायकों को ख़रीदने के लिए मामा के पास करोड़ों हैं लेकिन गरीब परिवारों के नव विवाहितों के लिए मामा के पास पैसा नहीं है? शर्म करो शिवराज आप को मुबारक हो हमारे महाराज!! pic.twitter.com/chLAb5ADOd
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 19, 2020
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की पूर्वर्ती कमल नाथ सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाने के लिए शिवराज सरकार की आलोचना की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है 'कॉंग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धीरे-धीरे बन्द कर रही है शिवराज सरकार! विधायकों को ख़रीदने के लिए मामा के पास करोड़ों हैं लेकिन गरीब परिवारों के नव विवाहितों के लिए मामा के पास पैसा नहीं है? शर्म करो शिवराज आप को मुबारक हो हमारे महाराज!'
शिवराज ने आते ही कांग्रेस की जन हितैषी योजनाओं को बंद कर दिया
उधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर शिवराज सरकार द्वारा लगाए जा रहे लगाम की कटु आलोचना की है। कमल नाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। कमल नाथ ने कहा है 'शिवराज जी , आपकी सरकार आते ही आपने हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ कई जनहितैषी महत्वपूर्ण योजनाएँ बंद कर दी व कई जनहित के अभियानो को बंद का दिया। आपने हमारी सरकार की किसान ऋण माफ़ी योजना को रोक दिया , 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की हमारी योजना को रोक दिया।'
शिवराज जी , आपकी सरकार आते ही आपने हमारी सरकार द्वारा प्रारंभ कई जनहितैषी महत्वपूर्ण योजनाएँ बंद कर दी व कई जनहित के अभियानो को बंद का दिया।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 19, 2020
आपने हमारी सरकार की किसान ऋण माफ़ी योजना को रोक दिया , 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली की हमारी योजना को रोक दिया ,
1/5
कमल नाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार ने कांग्रेस द्वारा माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान को बंद कर दिया। इसके बाद 'शुद्ध के लिए युद्ध' के अभियान को बंद कर दिया। और अब हमारी सरकार, हमारी सरकार द्वारा कन्या विवाह/ निकाह योजना में 28 हज़ार की राशि को बढ़ाकर 51 हज़ार करने के निर्णय पर रोक लगाने का निर्णय सुना रही है।
विवाह राशि को घटाने के बजाय बढ़ानी चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि महंगाई के इस दौर में नव विवाहितों को दी जाने वाली राशि बहुत कम थी, इसलिए हमारी सरकार ने इस राशि को बढ़ाने का फैसला लिया था। कमल नाथ ने कहा कि कोरोना के संकट काल में इस राशि को बढ़ाना चाहिए लेकिन सरकार इसकी राशि घटा कर गरीबों पर वार कर रही है।
यदि आपने इस निर्णय को बदला और कन्याओ को बढ़ी हुई राशि नहीं दी तो कांग्रेस इसके विरोध में प्रदेश भर में सड़कों पर उतरेगी ,हम चुप नहीं बैठेंगे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 19, 2020
5/5
कैसे मामा हैं आप ?
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'आप ख़ुद को मामा कहलवाते हो और आपकी सरकार भाँजियो का ही अहित करने में लग गयी है।कैसे मामा हो आप ?' कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश की बेटियों के हित में लिये गये हमारी सरकार के निर्णय को हम किसी भी सूरत में बदलने नहीं देंगे। इसके साथ ही कमल नाथ ने राज्य सरकार द्वारा इस योजना को न बदलने के सूरत ए हाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।