Unlock 3.0: 10 वें दिन इंदौर में कोरोना विस्फोट

MP Corona Update: इंदौर में सोमवार को मिले 208 नए मरीज, भोपाल में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रशासन ने लगाई रोक

Updated: Aug 11, 2020, 04:11 AM IST

photo courtesy : india.com
photo courtesy : india.com

भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉक-3 के दसवें दिन इंदौर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सोमवार को 208 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या करीब पौने 9 हजार हो गई है। शहर में कोरोना से 333 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में सबसे ज्यादा करीब सवा दो हजार कोरोना एक्टिव केस हैं।

सोमवार को भोपाल में 117 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पास पहुंच चुका है। भोपाल में करीब साढ़े 5 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में 225 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। वहीं रविवार को 101 मरीज मिले थे

सोमवार को ग्वालियर में 96 नए मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों कुल संक्रमितों की संख्या करीब 39 हजार 446 तक पहुंच गई है। रविवार को मध्यप्रदेश एक दिन में 868 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं शनिवार को 859 और शुक्रवार को 734 मरीज मिले थे।

गृह विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हैं। इसके मुताबिक जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नहीं होगा। त्योहारों पर न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी या ताजिये आदि स्थापित नहीं किया जा सकेगा। लोगों को अपने घरों में पूजा-उपासना करना होगा।

अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को जारी निर्देशों में कहा है कि धार्मिक, उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। 

स्वतंत्रता दिवस पर राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निजी तौर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी। वहीं फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा।