MP News: इंदौर की शराब दुकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान
इंदौर बाइपास पर स्थित एक शराब दुकान में गुरुवार दोपहर भीषण आगजनी हो गई। जिसने आस-पास के इलाके में सनसनी फैला दी है। वही इस आग में लाखों रुपए की शराब जलकर खाक हो गई।
इंदौर। इंदौर बाइपास पर स्थित एक शराब दुकान में गुरुवार दोपहर भीषण आगजनी हो गई। जिसने आस-पास के इलाके में सनसनी फैला दी है। वही इस आग में लाखों रुपए की शराब जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद कुछ धमाके भी सुनाई दिए। हालांकि धमाके क्यों हुए इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने के पहले ही पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला इंदौर जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक एमआर 11 शराब दुकान में भीषण आग का खौफनाक मंजर देखने को मिला। आग की चपेट में आने से लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सुचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।