MP News: भोपाल में पालतू हाथी ने महावत को कुचलकर मारा, पहले भी ले चुका है एक व्यक्ति की जान

भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके में एक हाथी भीषण गर्मी के बीच अचानक बेकाबू हो गया। उसने महावत को सूंड से उठाकर जमीन पर पटका और उसे पैर से कुचल दिया।

Publish: Jun 13, 2024, 06:48 PM IST

भोपाल। बीती रात भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके में एक हाथी भीषण गर्मी के बीच अचानक बेकाबू हो गया। उसने महावत को सूंड से उठाकर जमीन पर पटका और उसे पैर से कुचल दिया। इससे महावत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात भानपुर ब्रिज के पास की है।

जानकारी के मुताबिक सतना के सलैया गांव का रहने वाला 55 वर्षीय नरेंद्र कपाड़िया अपने हाथी और पांच साथियों के साथ भानपुर ब्रिज के नजदीक ठहरा हुआ था। उसके साथियों ने बताया कि बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने भानपुर सेतु के नजदीक खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांध दिया। रात करीब 9 बजे खाना खाकर वे सभी हाथी के नजदीक ही सो गए।

उन्होंने बताया कि रात में अचानक हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि हाथी गुस्से में जोर-जोर से सिर हिला रहा था। तभी उसने महावत नरेंद्र को सूंड से उठाया और जमीन पटक दिया। वे लोग नरेंद्र को उससे बचा पाते, तभी हाथी ने उसे पैर से कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

बता दें मृतक महावत सतना जिले के सलैया का रहने वाला था। वह अपने साथी महावतों के साथ हाथी को लेकर भोपाल आया था। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। महावत के शव को हमीदिया की मर्चुरी में भिजवाया गया है।