Singrauli: लोकायुक्त के शिकंजे में रिश्वतखोर पटवारी

lokayukta raid in mp: पटवारी राम सजीवन पनिका ने स्थगन आदेश बदलवाने की एवज में मांगी 30 हजार की घूस,

Updated: Aug 06, 2020, 07:39 AM IST

रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र स्थित खेरवा गांव से पटवारी को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी पटवारी ने जमीन संबंधी एक विवाद निपटाने की एवज में फरियादी से 30 हजार रुपये की मांग की थी। फरियादी ने पटवारी को पहली किस्त के 10 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे। इसके बाद उसने मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी। फरियादी से दूसरी किस्त लेने के दौरान रीवा लोकायुक्त ने रंगे पटवारी को हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रीवा लोकायुक्त एसपी से मिली जानकारी के अनुसरा सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक स्थित खेरवा गांव मान प्रताप साहू का जमीन संबंधी एक स्थगन था। स्थगन को हटवाने के एवज में पटवारी राम सजीवन पनिका ने फरियादी से 30 हजार रुपये की मांगे थे। फरियादी ने 10 हजार रुपए पटवारी को पहले ही दे दिए थे।

इसके बाद फरियादी ने दूसरी किस्त 20 हजार रुपए खेरवा गांव में देने की बात स्वीकार की थी। फरियादी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा में कर दी। जैसे ही पटवारी राम सजीवन पनिका के हाथों में 20 हजार की रकम दी गई। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।