15 August: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस

Independence Day Celebration: मुख्यमंत्री 9 बजे करेंगे भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण, जिलों में कलेक्टर फहराएँगे झंडा

Updated: Aug 05, 2020, 08:02 AM IST

भोपाल। देश की स्वतंत्रता के 73 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री राजधानी स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 9 बजे झंडारोहण करेंगे। कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्रियों के मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के संबोधन को प्रदेश के सभी ज़िलों में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।ध्वजारोहण से पहले मुख्यमंत्री शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित करेंगे। 

मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन के सचिव श्रीनिवास शर्मा ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की रुपरेखा जारी कर दी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दिशानिर्देश जारी करते हुए सभी ज़िलों के जिला अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण करने के लिए कहा गया है तथा मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही नगर निगम, जिला पंचायत तथा ग्राम पंचायत में संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों को झंडा वंदन के लिए कहा गया है। प्रशासनिक पदाधिकारियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख झंडारोहण करेंगे।  

विद्यार्थियों को शामिल करने की अनुमति नहीं 
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश में स्पष्ट तौर पर यह आदेश दिया गया है कि ध्वजारोहण के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ध्वजारोहण पर स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से किए जाने को सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।