MP: धार में ट्रांसफार्मर से टकराया टैंकर, गाड़ियों में लगी आग, 2 की मौके पर मौत

धार के बाग थाना क्षेत्र में बस स्‍टैंड पर हुए एक भीषण हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बस स्‍टैंड पर भीड़भाड़ वाली जगह पर एक जबर्दस्‍त दुर्घटना घटी। हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।

Publish: Apr 01, 2024, 07:11 PM IST

धार। धार के बाग थाना क्षेत्र में बस स्‍टैंड पर हुए एक भीषण हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बस स्‍टैंड पर भीड़भाड़ वाली जगह पर एक जबर्दस्‍त दुर्घटना घटी। हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए।

यह हादसा सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है। यहां सीमेंट की बोर‍ियों से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो जाने से वह घाटी की ढलान पर टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। टैंकर ने रास्ते में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को तोड़ द‍िया।

सड़क किनारे खड़ी करीब 8 बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। यहां बिजली के तार गिरने से आगजनी की घटना भी हुई। कुछ बाइक जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। नगर में हादसा होने की वजह से बड़ी भीड़ मौके पर जमा हो गई। अग्न शमन यंत्र भी मौके पर पहुंचा हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से इससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था।