Shivpuri: पूर्व विधायक Jaswant Jatav को दिखाए काले झंडे

करैरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस छोड़ने पर पूर्व विधायक जसवंत जाटव का विरोध तेज, गद्दारों वापस जाओ जैसे नारे लगाए गए

Publish: Jul 22, 2020, 08:00 AM IST

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जसवंत जाटव का विरोध तेज होता जा रहा है। करैरा दौरे पर आए जसवंत जाटव के काफिले को स्थानीय युवाओं ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान युवाओं ने  जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस कार्यकर्ता गद्दारों वापस जाओ के नारे लगाते नजर आए।

शिवपुरी जिले के करैरा से पूर्व विधायक के खिलाफ लोगों में रोष है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक ने अपने लाभ के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने में बीजेपी का साथ दिया है। जसवंत जाटव को काले झंडे दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक जसवंत जाटव ने 22 कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। शिवराज सरकार में सिंधिया के जिन समर्थकों को मंत्री बनने का अवसर नहीं मिला उनमें करेरा से जसवंत जाटव भी हैं। अब उपचुनाव की तलवार सिर इनके सिर पर लटक रही है। ऐसे में अपने ही इलाके में विरोध क्या असर दिखाएगा ये देखने वाली बात होगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और करेरा से विधायक रहे जसवंत जाटव अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव बीजेपी के बैनर तले ही लड़े जाएंगे, लेकिन उपचुनाव में पार्टी का चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे।