हमारा सपना है कि चलने के लिए आसमान का उपयोग करें: इंदौर में नितिन गडकरी से बोले सीएम चौहान

इंदौर में सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, यहां सीएम चौहान ने कर डाली केबल कार की मांग, बोले- अब सिर्फ सड़क पर नहीं आसमान में चलने की इच्छा होती है

Updated: Aug 01, 2022, 10:23 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अब सड़कों पर चलने की इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अब चलने के लिए आसमान का उपयोग करना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि यह असंभव नहीं है, क्योंकि अब कई टेक्नोलॉजी आ चुकी है। सीएम चौहान ने ये बातें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर में 2300 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम चौहान ने उनके केबल कार की डिमांड कर दी। सीएम चौहान ने कहा कि, 'इंदौर में हमारा सपना है कि हम सिर्फ सड़कों पर न चलें, आसमान का भी उपयोग भी चलने में करें। यह असंभव नहीं है। केबल कार से लेकर कई टेक्नोलॉजी आ गई है। आप अगर रेलवे स्टेशन उतरते हैं तो सड़क से जाने की जरूरत नहीं है। आप उसपर आसमान से बैठो और सीधे दूसरे गंतव्य तक पहुंच जाओ। गडकरी जी से आग्रह है कि मां अहिल्या देवी की नगरी इंदौर में धरती नहीं आसमान में चलने की सुविधा की शुरुआत की जाए।'

सीएम चौहान ने कार्यक्रम के दौरान आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि इंदौर में एक मल्टी पार्किंग प्लाजा होना चाहिए। अब धरती कम पड़ रही है। पार्किंग की समस्या आती है। आप तो मास्टर हैं तो मल्टी पार्किंग प्लाजा की भी शुरुआत इंदौर में होनी चाहिए। तीसरी बात हम बस स्टैंड नहीं बल्कि बस पोर्ट बनाएं इंदौर में ISBT की तरह। वो इंदौर के लिए जरूरी है। इंदौर मध्य प्रदेश का आर्थिक राजधानी है। प्रदेश के विकास का इंजन है। आने वाले 10 वर्षों में हमारा इंदौर... बैंगलोर और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला शहर है।'