Narrottam Mishra: बिसाहूलाल के बयान पर बोले नरोत्तम मिश्रा- मैंने बयान नहीं सुना, अगर आपत्तिजनक है तो माफी मांगता हूं

Bisahulal Singh: बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के खिलाफ किया था अभद्र शब्दों का प्रयोग, कांग्रेस पूछ रही है इस पर मौन प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे शिवराज

Updated: Oct 20, 2020, 06:34 PM IST

Photo Courtesy: Swaraj Express
Photo Courtesy: Swaraj Express

भोपाल। बीजेपी के बिसाहूलाल सिंह द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिसाहूलाल सिंह का बयान  उन्होंने सुना नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत कहा है तो संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं माफी मांगता हूं। बिसाहूलाल सिंह शिवराज सरकार में मंत्री हैं और अनूपपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी के खिलाफ बहुत ही भद्दे शब्दों का जिक्र किया था, जिसका जिक्र यहां नहीं किया जा सकता है। बिसाहूलाल का बयान न सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में रहा, बल्कि उसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। 

कांग्रेस ने बिसाहूलाल के इस बयान के तीखी आलोचना की थी। कांग्रेस ने शिवराज सिंह से पूछा था कि वे बिसाहूलाल के आपत्तिजनक और महिला विरोधी बयान के खिलाफ मौन धरना कब देंगे। इसी के बाद नरोत्तम मिश्रा ने अब माफी मांगने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्या अब कमलनाथ अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे। इससे पहले शिवराज चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान का विरोध करते हुए मौन धरना दे चुके हैं। 

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने नामांकन के हलफनामे में बिसाहू लाल पर हथियारों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया था। इसी मसले पर जब बीजेपी नेता से सवाल पूछा गया तो वे आपे से बाहर हो गए और उनकी पत्नी के बारे में अनाप-शनाप बोलने लगे। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में बिसाहूलाल कह रहे हैं, 'विश्वनाथ सिंह ने नामांकन फॉर्म में अपनी पहली औरत की जानकारी नहीं दी है। वह अपनी .....की जानकारी दिया है। पता लगाओ न पुरानी वाली औरत कहां गई।'

और पढ़ेंकांग्रेस: बिसाहूलाल के महिला विरोधी निकृष्ट बयान पर बीजेपी कब करेगी मौन उपवास

बीजेपी नेता इस दौरान यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष तक को खुली धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल कौन होते हैं जानकारी मांगने वाले। मैं निर्वाचन अधिकारी को हथियारों की जानकारी दूंगा। आप देखो 3 तारीख यानी चुनाव के बाद जयप्रकाश की मैं दुर्दशा कर दूंगा। उसको रोड पर ले आऊंगा।'