Raksha Bandhan: राखी बाँधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत

Road Accident in MP: ट्रक में सो रहे थे महिला, पति और दो बच्चे, तेल कंटेनरों के नीचे दब कर खत्म हुई ज़िंदगी

Updated: Aug 04, 2020, 08:06 AM IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा के पास हुई सड़क दुर्घटना में आज तड़के एक हँसता खेलता परिवार उजड़ गया। भाई को राखी बाँधने जबलपुर जा रही महिला, उनका पति और दो बच्चे ट्रक में सो रहे थे। तभी मोड़ पर ट्रक पलटने से सभी नींद में ही तेल कंटेनरों के नीचे दब कर मर गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास के सोनकच्छ निवासी विजेंद्र बजाज पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल जबलपुर जाना चाहते थे। जबलपुर जाने हेतु कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण विजेंद्र अपने परिवार के साथ उस ओर जा रहे ट्रक में सवार हो गए। ट्रक में 20-20 लीटर के तेल कंटेनर रखे हुए थे। ट्रक चालक ने परिवार को कंटेनरों के ऊपर बिस्तर बिछा कर सोने की अनुमति दे दी।

सुबह तकरीबन 5.30 बजे नरसिंपुर के गाडरवारा तहसील के नांदनेर गाँव के आसपास ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। 35 वर्षीय विजेंद्र, पत्नी पूजा और 11-12 वर्ष की उम्र के दोनों बच्चे लक्ष्य और मयंक की तेल से भरे कंटेनरों में दब कर मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस जब पहुंची तब तक ट्रक चालक और उसका एक अन्य साथी फरार हो चुके थे। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक इंदौर के खजराना निवासी मोहम्मद हनीफ खान की बताया जा रहा है।