दुनिया में कोरोना घातक MP में BJP ने बनाया कमाऊ पूत

Phool Singh Baraiya: सवाल यह कि जिन जिलों में उपचुनाव हैं सिर्फ वहीं कोरोना संक्रमित मरीज क्यों मिल रहे हैं

Updated: Jul 25, 2020, 01:37 AM IST

pic courtsey : swaraj
pic courtsey : swaraj

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और BJP सरकार के रवैये पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बड़े सवाल खड़े किए हैं। बरैया ने कहा है कि विश्वभर के लिए कोरोना संक्रमण घातक है परंतु मध्यप्रदेश में यह पालतू हो गया है। कोरोना बीजेपी के हाथ में है। जैसे सर्कस का शेर सर्कस वालों के लिए कमाऊ होता है वैसे ही कोरोना बीजेपी के लिए कमाई का जरिया है। बीजेपी ने कोरोना के नाम पर इतना चंदा ले लिया है कि कोरोना बीजेपी वालों के लिए कमाऊ पूत बन गया है।

बरैया ने मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में उपचुनाव हैं सिर्फ वहीं कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इसलिए राज्य सरकार की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में मुरैना में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे है क्योंकि सबसे ज्यादा पांच सीटों उपचुनाव मुरैना में ही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर प्रदेश में कोरोना की संख्या को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'बीजेपी डरी हुई है क्योंकि उन्हें पता है कि वे कोई चुनाव नहीं जीत सकते। इसीलिए प्रदेश में कोरोना कि आड़ में चुनाव टालने की कोशिशें की जा रही है।

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 27 सीटें खाली हैं जिसके लिए सितंबर में उपचुनाव तय की गई थी लेकिन गुरुवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 7 सितंबर तक चुनाव नहीं होंगे वहीं इसे अगले आदेश तक के लिए रोका गया है। कांग्रेस नेता इसके बाद प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसके पहले कांग्रेस ने कोरोना को लेकर मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की थी।