शंख ध्वनि के कारण पीएम मोदी को नहीं हुआ कोविड, सीएम मोहन यादव का अजीबोगरीब दावा

मोहन यादव ने कहा कि व्यक्तिगत चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि वह रोज शंख ध्वनि करते हैं। इस वजह से उनके फेफड़े मजबूत रहते हैं।

Updated: Sep 17, 2024, 05:00 PM IST

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी को लेकर अजीबोगरीब दावा कर दिया।

मोहन यादव ने कहा कि शंख ध्वनि के कारण पीएम मोदी कोविड नहीं हुआ। यानी पीएम मोदी शंख बजाते थे इस वजह से वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए। मोहन यादव ने कहा कि व्यक्तिगत चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि वह रोज शंख ध्वनि करते हैं। इस वजह से उनके फेफड़े मजबूत रहते हैं। 

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चेचक की बीमारी का टीका ईजाद होने का तरीका बताते हुए कहा कि जब भारत में अंग्रेजों का शासन था। दुनिया भर में चेचक की बीमारी फैली। तब किसी को चेचक का फोड़ा हुआ, तो बबूल के कांटे से मवाद निकाल लेते थे। यही मवाद चेचक से पीड़ित दूसरे शख्स को लगाते थे। इससे बीमारी की एंटीबॉडी तैयार हो जाती थी। इसके बाद उस शख्स को चेचक नहीं होता था। 

मोहन यादव ने दावा किया कि चेचक के इस एंटीबॉडी फॉर्मूले को अंग्रेजी शासकों ने लंदन भेजा। फिर चेचक के टीके का आविष्कार हुआ। सीएम यादव ने कहा कि आज का दिन विशेष है। विश्वकर्मा जयंती और पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। आज से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा। हमारे 33 करोड़ देवी देवताओं में से एक स्वच्छता की देवी भी हैं। शीतला माता का तो चिह्न ही झाड़ू है।