विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी को उठा ले गई पुलिस, कांग्रेस बोली- चुनाव जीतने के लिए गुंडई पर उतरी सरकार
विजयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने मतदान से पहले उन्हें हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से ऐसा करने की बात कही है।
श्योपुर। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग के बीच विजयपुर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां आदिवासियों को बंदूक के दम पर वोट देने से रोका जा रहा है। इसी बीच अब खबर आई है कि कांग्रेस के कैंडिडेट को पुलिस उठा ले गई।
विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने बताया कि मुकेश को वोट डालने से पहले ही पुलिस ने बिना किसी वजह के कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4 से 5 गाड़ी आई और उन्हें जबरन उठा ले गईं। उन्हें बताया तक नहीं गया कि पुलिस उन्हें कहां लेकर जा रही है। वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह ने कहा कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे।
विजयपुर में कई जगहों से बूथ कैप्चरिंग और आदिवासियों को वोट देने से रोके जाने की शिकायतें आ रही है। अंधीपुरा गांव में मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकायत भी की है। अन्य कई गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।
तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर वोटर्स ने पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया है। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है।
इसी तरह खाड़ी गांव में कुछ लोगों ने रावत समाज के सदस्यों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा- रावत समाज के लोग बूथ पर कब्जा करके बैठे हैं। अवैध हथियार दिखाकर वोट डालने से रोक रहे हैं। हमारी पर्ची भी फाड़ दी।
बता दें कि दो दिन पहले से ही विजयपुर में गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। सोमवार रात आदिवासियों के कई गांवों में फायरिंग की गई। गांवों में घुसकर उन्हें पीटा गया। लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। इतना ही नहीं अगले दिन पुलिस ने उल्टे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीटू सिकरवार को गिरफ्तार कर श्योपुर जेल में बंद कर दिया गया। अन्य कांग्रेस नेता भी गिरफ्तार किए गए।
इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने तल्ख टिप्पणी की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि मोहन यादव और रामनिवास रावत चुनाव जीतने के लिए गुंडई पर उतर आए हैं। आदिवासियों पर गोली चलवाकर, कांग्रेस नेताओं को जेल में डालकर और बूथों पर गड़बड़ी कर बेईमानी से चुनाव जीतना चाहते हैं।
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पूछा है कि आपकी निष्पक्षता शेष बची है या नहीं? कांग्रेस ने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में आदिवासियों को मतदान से रोका जा रहा है। दबंगों ने बंदूकें लेकर रास्ता रोक लिया है, यह आरोप आम मतदाता लगा रहा है। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना आपका दायित्व है या नहीं? भाजपा सरकार के आगे प्रशासन पंगु है और घुटने टेक चुका है।