मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भी जारी है बारिश, इन जिलों में बदला मौसम

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के 5 दिन बाद भी कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को खरगोन, धार, पांढुर्णा, रतलाम, इंदौर समेत कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली।

Updated: Oct 20, 2024, 10:12 AM IST

मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के 5 दिन बाद भी कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को खरगोन, धार, पांढुर्णा, रतलाम, इंदौर समेत कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इंदौर, जबलपुर समेत 18 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर के ऊपर ट्रफ सक्रिय है और साथ ही दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी प्रदेश पर असर डाल रहे हैं, जिससे दक्षिणी जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों के दौरान आलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा।

 

बारिश के चलते खरगोन मंडी में लगभग 500 क्विंटल मक्का की फसल भीग गई। पांढुर्णा और धार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी गिरा, जबकि बैतूल, खंडवा और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

 

दक्षिणी हिस्सों में बारिश के बीच गुलाबी ठंड का असर शुरू हो गया है। जबलपुर, मंडला, नौगांव, रीवा, उमरिया, टीकमगढ़, ग्वालियर, पचमढ़ी, राजगढ़ में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है। पचमढ़ी में तापमान 18 डिग्री के आसपास पहुंच गया है और शनिवार को कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा।