MP By Election: राजेंद्र गुर्जर और मनीष राजपूत ने थामा बीजेपी का हाथ

Rajendra Gurjar Joins BJP: कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग इकाई के प्रदेश महासचिव थे राजेंद्र गुर्जर, सिंधिया समर्थक माने जाते हैं

Updated: Oct 15, 2020, 04:15 PM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजेंद्र गुर्जर और मनीष राजपूत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग इकाई के प्रदेश महासचिव और भिंड जिला इकाई के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के पूर्व समन्वयक मनीष राजपूत ने पार्टी छोड़ दी है।

बुधवार को उन्होंने दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली। उससे पहले राजेंद्र ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उपचुनाव के लिए राजेंद्र गुर्जर ने भिंड के मेहगांव से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है। राजेंद्र गुर्जर 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर ही कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब एक बार फिर से सिंधिया के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

और पढ़ें: किरार महासभा के अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में हुई घर वापसी

आपको बता दें कि मंगलवार को ग्वालियर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता पंकज शर्मा और किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। दोनों नेताओं ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी ज्वाइन की। वहीं सोमवार को मुंगावली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में गुलाब सिंह किरार ने बीजेपी में घर वापसी की थी।