MP By Election: किरार महासभा के अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में हुई घर वापसी
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है, गुलाब सिंह किरार वापिस बीजेपी में शामिल हो गए हैं

भोपाल। उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए गुलाब सिंह किरार ने घर वापसी कर ली है। अखिल भारतीय किरार महासभा के अध्यक्ष गुलाब सिंह किरार ने मुंगावली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
गुलाब सिंह किरार बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री रहने के अलावा अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीजेपी में रहने के दौरान उन्हें शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता था। प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था।