Rajvardhan Singh Dattigaon: घर में ही मंत्री दत्तीगांव का विरोध

BJP Minister: अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे बीजेपी मंत्रियों का विरोध, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने लगा वापस जाओ का नारा

Updated: Aug 22, 2020, 07:30 AM IST

courtsey : patrika
courtsey : patrika

बदनावर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री व बीजेपी नेता राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। सोशल मीडिया पर दत्तिगांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग उनके सामने वापस जाओ जैसे नारे लगा रहे हैं।ये लोग उनके कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में जाने से नाराज हैं। 

जानकारी के मुताबिक हाल ही में कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में गए सिंधिया समर्थक विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगांव अपने विधानसभा दौरे पर थे। इस दौरान बदनावर विधानसभा क्षेत्र के काछी बड़ोदा में भूमिपूजन कार्यक्रम में गए थे। भूमिपूजन के लिए जब वह अपने काफिले के साथ पैदल जा रहे थे उसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनका  विरोध किया। इस दौरान राजवर्धन सिंह दत्तीगांव वापस जाओ जैसे नारे भी लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को कांग्रेस ने बदनावर सीट से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। शिवराज सरकार ने उन्हें उद्योग मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है। 

Click BJP Minister: गिर्राज दंडोतिया ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी

मध्यप्रदेश में खाली पड़े 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव से पहले कांग्रेस के बागी विधायक अपने क्षेत्रों में खासे सक्रिय हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें जनता का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। कांग्रेस भी लोगों बीच उनके खिलाफ आरोप लगा रही है कि उन्होंने लोकतंत्र की सौदेबाजी की है और जनता का वोट बेचा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी पड़ता है।