इंदौर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, बिजनेसमैन और पड़ोसी को बनाया शिकार

इंदौर के तुकोगंज इलाके में सोमवार सुबह एक साहसिक लूट की घटना सामने आई, जहां एक बिजनेसमैन और उनके भतीजे के साथ लाखों की लूट की गई।

Updated: Nov 11, 2024, 02:27 PM IST

इंदौर के तुकोगंज इलाके में सोमवार सुबह एक साहसिक लूट की घटना सामने आई, जहां एक बिजनेसमैन और उनके भतीजे के साथ लाखों की लूट की गई। बताया जा रहा है कि रेसकोर्स रोड पर स्थित बिल्डिंग के बाहर कमलेश अग्रवाल और उनके रिश्तेदार दिशांत अग्रवाल अपने परिवारिक फंक्शन के लिए गाड़ियां निकाल रहे थे। तभी सुबह लगभग साढ़े सात से आठ बजे के बीच दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और चाकू दिखाकर कमलेश और उनके भतीजे से सोने की तीन चेन, तीन अंगूठियां और दो ब्रेसलेट उतरवा लिए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा है।

 

जब बदमाश इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, तभी शोर सुनकर कमलेश के पड़ोसी पिकेश शाह भी वहां देखने पहुंचे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनसे भी सोने की चेन और अंगूठी छीनकर मौके से फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद, पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तुकोगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की।

 

पुलिस अधिकारी टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों से सोने की चेन और सोने की अंगूठी समेत दो ब्रेसलेट लूटे हैं। पुलिस पीड़ितों के बयान ले रही है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।