Pragya Thakur: हनुमान चालीसा का पाठ करो भागेगा कोरोना

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दे चुके हैं 'भाभी जी ब्रांड' का पापड़ खाने की सलाह, MP MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि राम मंदिर बनेगा तो भागेगा Corona

Updated: Jul 27, 2020, 11:45 PM IST

भोपाल : देशभर में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 13 लाख को पार कर गया है। देशभर में कोरोना को ठीक करने के लिए वैक्सीन पर शोध कार्य चल रहा है लेकिन अबतक इसका कोई ठोस इलाज नहीं है। इसी बीच भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने  कोरोना को समाप्त करने के लिए नया फार्मूला दिया है। प्रज्ञा ने कहा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना समाप्त हो जाएगा।

bjp नेता कोरोना को लेकर कितने गम्भीर है यह उनके रोज नए बयानों से पता चलता है। आज प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर 5 अगस्त तक दिन में पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने कि अपील की है। उनका मानना है कि ऐसा करने से दुनियाभर से कोरोना खत्म हो जाएगा। 

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ने शनिवार को ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह कह रहीं हैं कि, 'मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार कोरोना पर काबू करने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत भोपाल में 4 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। 

'भाभी जी पापड़' खाने से ठीक होगा कोरोना

 यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं ने वैज्ञानिक तरीकों को धता साबित करते हुए कोरोना खत्म करने का अजीबोगरीब दावे किए हैं। इसके पहले बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दावा किया था कि 'भाभी जी ब्रांड' का पापड़ खाने से कोरोना ठीक होगा। बुधवार को मेघवाल एक निजी पापड़ कंपनी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में शिरकत किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस की इस लड़ाई में इम्युनिटी को विकसित करने में यह पापड़ मदद पहुंचाएगा। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी काफी आलोचनाएं कर रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही खत्म होगा कोरोना

मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कोरोना महामारी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया था। शर्मा ने दावा किया था कि राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही देशभर में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'राम ने मनुष्य के कल्याण और उस समय के दैत्यों के संहार करने के लिए अवतार लिया था। जैसे ही राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, कोरोना महामारी का भी विनाश हो जाएगा।' बता दें कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन तय किया गया है जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।