Mandla Murder : BJP नेता के परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या

Mandla Murder case : हमलावर तलवार लेकर घर में घुसे और मारकाट किया, ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीट कर मारा

Publish: Jul 16, 2020, 07:40 AM IST

Courtesy : ndtv
Courtesy : ndtv

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला में BJP नेता के परिवार के छह सदस्यों की घर में घुस कर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्यारे तलवार लेकर घर में घुसे और जो सामने आया उसे मार दिया। मृतको में दो बच्चे हैं। इस हमले के बाद चीख पुकार हुई तो इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने दो में से एक आरोपी को पीट पीट कर मार डाला। इस दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे का कारण ज़मीन विवाद बताया जा रहा है।

यह खूनी खेल मंडला से करीब 90 किलोमीटर दूर बीजाडांडी थाने के अंतर्गत मनेरी चौकी इलाके में हुआ। इस निर्मम हत्याकांड की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। मृतकों में बीजेपी नेता रज्जन सोनी व उनके परिवार के 5 अन्य सदस्य हैं। वहीं 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भाग रहे आरोपी हरीश और संतोष को पकड़कर मारा जिसमें हमलावर हरीश की मौत हो गयी वहीं संतोष गंभीर रूप से घायल है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी समेत तमाम आला अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे। 

आदिवासी बहुल क्षेत्र मंडला में हत्याएँ तेज़ी से बढ़ रही हैं। बीते दिनों मंडला जिले में एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू पचारिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मंडला में एक हत्या की गुत्थी सुलझती नहीं कि दूसरी घटना उससे भी ज्यादा वीभत्स हो जा रही है। मंडला में बढ़ती हिंसक घटनाओं पर विपक्ष ने सवाल उठाया है।