स्थानीय संगठन की मंजूरी हो तो शिवराज सिंह चौहान को भी कांग्रेस में शामिल कर लेंगे: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज झूठी घोषणाएं कर रहे हैं, जनता को प्रलोभन दे रहे हैं, लेकिन जनता सब समझ गई है, यह चुनाव उम्मीदवारों ओर पार्टी का नहीं, मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

Updated: Aug 06, 2023, 03:12 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक के बाद एक भाजपा के कद्दावर नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। रविवार को भी पार्टी के कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 
भाजपा के अन्य नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि कई लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आना चाहते हैं।

कमलनाथ ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैं तो रोज दो-तीन विधायक या नेताओं को कांग्रेस ज्वाइंन करा दूं, लेकिन लोकल जनता उस नेता को स्वीकार करे यह जरूरी है। शिवराज जी भी चाहें ताे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उसके लिए भी स्थानीय नेताओं की सहमति जरूरी होगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं की सहमति से ही कोई कांग्रेस ज्वाइन कर सकता है। जिन्होंने इतने साल कांग्रेस का झंडा उठाया है उनकी सहमति ज़रूरी है।'

कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये कहा कि, 'एमपी में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है। हमारी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकली तो उन्होंने हमें बताया कि किस प्रकार पर इस भाजपा सरकार द्वारा अत्याचार किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे खुलासे हो रहे हैं, आने वाले 4 महीनों में इस सरकार के कई खुलासे सामने आएंगे। लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि एमपी में किसका भविष्य है और कौन चुनाव में जीत हासिल करेगा।'

पीएम मोदी के विपक्ष को लेकर दिए बयान पर कमलनाथ ने कहा, 'पीएम मोदी क्या काम कर रहे हैं यह जनता को दिख रहा है। हम विरोध कर रहे हैं तो कोई कारण होगा। पीएम मोदी मणिपुर की बात क्यों नहीं करते हैं? पूरी आर्मी, CISF, मणिपुर सरकार, गवर्नर सब उनकी है।'

बढ़े हुए बिजली बिलों की जांच कराने पर कमलनाथ ने कहा, 'अभी तो यह सब करेंगे। आप जो कहेंगे वह सब करेगी सरकार। मैं कुछ कहूंगा उधर सरकार इसकी घोषणा कर देगी।' छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा के आयोजन पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुये कहा कि "मैंने तो 12 साल पहले हनुमान मंदिर बनवाया था। मैं मंदिर जाता हूं तो इनके पेट में क्यों दर्द होता है? इन्होंने धर्म का ठेका ले रखा है क्या? मेरी इक्षा थी मैंने आयाेजन कराया जिसमें करीब 4 लाख जनता शामिल हुई, इसी कारण बीजेपी को दर्द हो रहा है।'