15 अप्रैल से बंद हो जाएंगी आठवीं तक की कक्षाएं, 13 जून तक के लिए ग्रीष्म अवकाश घोषित

आठवीं तक की कक्षाओं में कार्य करने वाले शिक्षकों को भी 9 जून तक सशर्त अवकाश दिया गया है, आदेश में इस बात का स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं की पूर्णता होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे

Updated: Apr 14, 2021, 04:48 AM IST

Photo Courtesy : Naidunia
Photo Courtesy : Naidunia

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश शासन ने आठवीं तक की कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्रदेश के तमाम शासकीय व अनुदान प्राप्त आठवीं तक के समस्त विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में 15 अप्रैल से 13 जून तक आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। इसके साथ ही शिक्षकों को 9 जून तक के लिए अवकाश दिया है। 

हालांकि शिक्षकों को सशर्त अवकाश दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में शिक्षकों से कहा है कि उन्हें इसी शर्त पर अवकाश दिया जाता है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के पूर्ण होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। और इसके साथ ही परीक्षाओं के दौरान पर्यवेक्षक तथा अन्य शासकीय ड्यूटी करने के लिए वे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।