Suwasra By Election: युवक ने मंत्री की पत्नी से पूछा, 35 करोड़ रुपये में लोकतंत्र का सौदा क्यों किया
MP Congress: मध्य प्रदेश में जयचंदों का इलाज जारी, जनता खत्म करके रहेगी यह बीमारी, शिवराज के सत्ता के लालच ने किया शर्मिंदा

सुवासरा। बीजेपी नेता व शिवराज कैबिनेट में मंत्री हरदीप सिंह डंग से एक युवक ने जब पूछा कि आपके पति ने लोकतंत्र का सौदा क्यों किया तो वह सकपका गई। युवक ने डंग को मंदसौर जिले का पहला गद्दार बताता है। डंग की पत्नी और उनके साथ बीजेपी के महिला नेताओं का युवक से बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में गए सिंधिया समर्थक मंत्री हरदीप सिंह डंग की पत्नी जनसंवाद करने पहुंची थी। इस दौरान क्षेत्र में उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा। हरदीप की पत्नी अश्मित कौर और बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को एक युवक ने जमकर खरी खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक इनसे पूछ रहा है, 'हरदीप सिंह डंग ने संविधान की हत्या क्यों की? मेरा मानना है कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला यह आदमी मंदसौर जिले का पहला गद्दार है।'
युवक के आरोपों की सफाई में वहां मौजूद महिलाएं कहती हैं कि डंग ने कोई गलती नहीं की है। वह गद्दार नहीं हैं बल्कि अब सही पार्टी में आए हैं। इसके बाद युवक कहता है कि डंग ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का मजाक बनाया है। 35 करोड़ में सौदा किया। संविधान से चलना चाहिए न। क्या कमी थी कांग्रेस पार्टी में।' इस वाद विवाद के बाद अश्मित कौर उल्टे पांव लौट गईं।
और पढ़ें: किसानों की सब्सिडी में करोड़ों का घोटाला, निजी कंपनियों को गलत ढंग से दिए गए ऑर्डर
कौर का यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस को एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसने का मौका मिल गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसे साझा करते हुए लिखा, 'मप्र में जयचंदों का इलाज जारी, जनता ख़त्म करके रहेगी ये बीमारी। मंदसौर ज़िले की सुवासरा सीट से बैंगलोर रिटर्न बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी को जनता ने जमकर सुनाई खरी खरी..! शिवराज जी, आपकी सत्ता हवस ने सबको शर्मिंदा किया है। “बेशर्म बीजेपी, बेनक़ाब बीजेपी”।
मप्र में जयचंदों का इलाज जारी,
— MP Congress (@INCMP) October 22, 2020
—जनता ख़त्म करके रहेगी ये बीमारी;
मंदसौर ज़िले की सुवासरा सीट से बैंगलोर रिटर्न बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी को जनता ने जमकर सुनाई खरी खरी..!
शिवराज जी,
आपकी सत्ता हवस ने सबको शर्मिंदा किया है।
“बेशर्म बीजेपी, बेनक़ाब बीजेपी” pic.twitter.com/xheLpAtyqb
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में गए पूर्व विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दलबदलुओं का लगातार क्षेत्र में जनता विरोध कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भी अपना चुनावी अभियान 'बिकाऊ बनाम टिकाऊ' और 'गद्दार बनाम खुद्दार' पर केंद्रित कर दिया है और इसका असर पूर्व विधायकों का विरोध के रूप में दिख रहा है।