अशोकनगर में यूरिया खाद की किल्लत, परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जताया विरोध

अशोकनगर में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट में विरोध जताया। कई दिनों से खाद न मिलने से परेशान किसान मुख्य गेट पर बैठ गए। अधिकारियों ने नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर भरोसा दिलाया कि 2-4 दिन में स्टॉक आते ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, डबल लॉक गोदाम पर भी किसानों की भीड़ लगी रही।

Updated: Aug 05, 2025, 06:33 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

अशोकनगर| जिले में यूरिया खाद की भारी कमी से किसान बेहद परेशान हैं। मंगलवार को दर्जनों किसान अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट के सामने बैठकर विरोध जताया। किसानों का कहना था कि वे बीते कई दिनों से गोदामों और टोकन केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक न तो उन्हें टोकन मिल पाया है और न ही खाद उपलब्ध हो रही है।

किसानों के इस विरोध की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही यूरिया का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होगा, तुरंत खाद वितरण शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे सभी किसानों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं और बताया कि जब भीड़ कम होगी या खाद उपलब्ध होगी, तब उन्हें फोन कर सूचना दी जाएगी और खाद दिलवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: भोपाल: सरकारी अस्पताल में समय से नहीं पहुंच रहे डॉक्टर्स-स्वास्थ्यकर्मी, सीएमएचओ ने भेजा नोटिस

विरोध के दौरान किसानों ने कहा कि यदि एक-दो दिन में खाद नहीं मिली तो फसल पर असर पड़ेगा और इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किसानों की सूची तैयार की जा चुकी है और 2 से 4 दिन में खाद मिलने की सूचना दी जाएगी।

इधर, डबल लॉक गोदाम पर भी बड़ी संख्या में किसान खाद की मांग को लेकर पहुंच गए थे, जहां अफरा-तफरी और लंबे इंतजार की स्थिति बनी रही। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही नया स्टॉक आएगा, वितरण प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।