भोपाल में तीन MBBS छात्राओं को ट्राले ने मारी टक्कर, एक की मौत और दो की हालत गंभीर

बुधवार रात 11:30 बजे गांधी मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राएं एक्टिवा से जा रही थी, तभी ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी।

Updated: Nov 30, 2023, 05:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) से MBBS कर रहीं तीन छात्राओं को बुधवार देर रात 11.30 बजे ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि कॉलेज की MBBS सेकेंड ईयर की स्टूडेंट गुंजन, निशिता और छवि सिंह गांधी नगर क्षेत्र में रंगला पंजाब ढाबे के नजदीक सड़क किनारे खड़ी थीं। यहां से गुजर रहे ट्राले ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छवि सिंह उर्फ बिट्‌टू और निशिता कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। छवि की हालत नाजुक है।

गुंजन बैतूल की रहने वाली थी। उसके पिता लोकेंद्र सारंनकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भोपाल में मैदा मिल रोड स्थित एलएचओ ऑफिस में चीफ मैनेजर हैं। हादसे के बाद लोगों ने ट्राला ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्राला भी जब्त कर लिया है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे नींद का झोंका आ गया था, तभी हादसा हो गया।