Itarsi : 15 जुलाई से एक हफ्ते का Total Lockdown

कोरोना की वापसी के बाद जिला प्रशासन की सख्‍ती, तीन घंटे ही खुलेंगे मेडिकल स्टोर्स, सब्ज़ी मंडी को पूरी तरह से बंद

Publish: Jul 14, 2020, 04:44 AM IST

photo courtesy : wikipedia
photo courtesy : wikipedia

इटारसी। होशंगाबाद जिला प्रशासन ने इटारसी में एक हफ्ते का सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू करने का फैसला लिया है। इटारसी में बेलगाम होते कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थानीय प्रशासन ने 15 जुलाई से एक हफ्ते का सम्पूर्ण लॉक डाउन रखने का फैसला किया है। दरअसल हाल ही में होशंगाबाद कोरोना के संकट से उबर गया था। लेकिन होशंगाबाद ज़िले में एक बार फिर से कोरोना के कहर ने दस्तक दे दी है। अब तक होशंगाबाद में 76 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

मेडिकल स्टोर तीन घंटे खुलेंगे, सब्ज़ी मंडी पूर्णतः बंद 
एक हफ्ते के लिए लागू होने वाले लॉक डाउन में स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स को तीन घंटे ही खुले रहने की अनुमति दी है। तो वहीं लॉक डाउन के दौरान सब्ज़ी मंडी को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि लोगों को उनके मोहल्ले तक हाथ ठेलों के ज़रिए सब्ज़ियां उपलब्ध हो सकेंगी।

सोमवार को स्थानीय विधायक सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में एसडीएम सतीश राय ने कोरोना समीक्षा की बैठक ली थी। बैठक में इटारसी में एक हफ्ते का लॉक डाउन लागू करने का फैसला किया गया है। रेस्ट हॉउस में हुई बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी और शहर के व्यापारी मौजूद थे।