भोपाल में एयर शो के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई, श्यामला हिल्स से लेकर VIP रोड तक लगा भारी जाम

राजधानी भोपाल में आज यानी शनिवार सुबह भारतीय एयरफोर्स की ओर से और शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सेना के जंगी जहाज बड़े तालाब के ऊपर आसमान में करतब दिखा रहे हैं।

Updated: Sep 30, 2023, 04:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी शनिवार सुबह भारतीय एयरफोर्स की ओर से और शो का आयोजन किया जा रहा है। एयर शो में भारतीय वायु सेना के जंगी जहाज बड़े तालाब के ऊपर आसमान में करतब दिखा रहे हैं। भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस एयर शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बड़े तालाब के चारों ओर इकट्ठा हुए हैं। इससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।

एयर शो देखने के लिए भोपाल के वीआईपी रोड,
रेतघाट, कमला पार्क रोड, राजा भोज सेतु, कर्बला
वर्धमान पार्क, बोट क्लब और शीतल दास की बगिया पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। नतीजतन श्यामला हिल्स रोड से लेकर वीआईपी रोड तक भारी जाम लग गया है। शहर को कुछ स्कूलों ने शनिवार को एयर शो देखने के लिए छुट्टी भी घोषित की है। ऐसे में सैंकड़ों स्कूली छात्र भी एयर शो का नजारा देखने के लिए विभिन्न जगहों पर जमा हुए हैं।
 
बताया जा रहा है कि केवल पास वालों को ही बोट क्लब पर जाने दिया जा रहा है। आम लोग शीतलदास की बगिया के पास, राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक खड़े होकर एयर शो देख रहे हैं। बोट क्लब पर बिना पास धारकों के लिए प्रवेश सुबह 8 बजे से बंद है। इस और आने वाले कई रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है। 

ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने एयर शो देखने आने वाले लोगों से अपील भी की थी कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए पैदल ही यहां पहुंचे। वाहन लेकर न आएं। हालांकि, शहरभर के लोग अपने चारपहिया और दोपहिया वाहन लेकर पहुंचे थे जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है।