रतलाम में गोरक्षा के नाम पर आदिवासी महिला के साथ मारपीट, विरोध में उतरे जयस कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश के रतलाम में गोरक्षा के नाम पर कुछ लोगों ने एक आदिवासी महिला की पिटाई कर दी, जिसके बाद गुस्साए आदिवासी संगठनों ने थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया

Updated: Aug 31, 2022, 06:57 AM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में गोरक्षा के नाम पर आदिवासी महिला और युवक से कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद आदिवासी संगठन जयस ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मामला रतलाम के रावटी का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने गौवंशों के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ा। इसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे। कथित गौरक्षकों ने बिना कुछ पूछे दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि भीड़ महिला को घेरे हुए है। महिला हाथ जोड़कर कह रही है कि वह इलाज कराने जा रही है, इसलिए पिकअप में आई थी।

यह भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर बैलगाड़ी से स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल, NHDC के पास नहीं है नाव चलाने का बजट

पीड़ित महिला आदिवासी समाज की है। आदिवासी संगठन जयस ने मंगलवार को इसके खिलाफ रावटी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। आदिवासी संगठन का कहना था कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गो रक्षा के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं। जिन पशुओं को लेकर मारपीट की गई, वो उनके पालतू जानवर थे। पशु पालक उन जानवरों को लेकर अलीराजपुर जा रहे थे।

जयस कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि आरोपियों के खिलाफ मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज किया जाए।करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने जयस नेताओं से बात की और उनकी मांग पर करवाई के लिए 5 दिन का समय जांच के लिए मांगा। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के उपरांत जयस ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।