देश में कोरोना से अब तक 109 की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर चार हजार से पास पहुंच गया है।बीते 24 घंटे में 32 लोगों हुई है, जिसके साथ मरने वालों की संख्या 109 हो गई है।

Publish: Apr 07, 2020, 01:21 AM IST

corona virus effect
corona virus effect

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर चार हजार से पास पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में 4,067 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 32 लोगों हुई है, जिसके साथ मरने वालों की संख्या 109 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. भारत में अब तक 4067 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें से सक्रिय मामले 3666 हैं. वहीं, 292 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा देश में अब तक 109 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.

वहीं, कोरोना की वजह से दो नई मौतें हुई हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल में कोविड-19 से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई. इसके अलावा एक व्यक्ति की राजस्थान के कोटा के अस्पताल में मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं.

अलग-अलग राज्यों द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुकाबले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े कम हैं. अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों के मामले देने में प्रक्रियागत देरी को इसकी वजह बताया है.

कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई लंबी चलनेवाली है, देश के 130 करोड़ लोग इस जंग में जीतने की इच्छाशक्ति के साथ एकजुट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर संबोधन देते हुए यह बात दोहराई है. इसके साथ मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से 5 संकल्प लेने को भी कहा जिससे कोरोना को हराने में मदद मिले.