ABVP: राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बुजुर्ग महिला के उत्पीड़न का आरोप

सोसायटी में अकेली रहने वाली बुज़ुर्ग महिला ने पार्किंग का किराया माँगा तो एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष षणमुगम कर रहे दुर्व्यवहार

Updated: Jul 27, 2020, 02:07 AM IST

चेन्नई। एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबैया षणमुगम पर 62 वर्षीय महिला ने उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. महिला का आरोप है कि षणमुगम ने पार्किंग स्लॉट को लेकर हुए झगड़े के बाद उनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। महिला ने एबीवीपी अध्यक्ष की हरकतों को कैमरे में कैद कर स्थानीय पुलिस स्टेशन से शिकायत कर दी है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबैया षणमुगम पर आरोप है कि वो अपनी सोसायटी के अन्य अपार्टमेंट में अकेली रहने वाली बुज़ुर्ग महिला का उत्पीड़न कर रहे हैं। दरअसल षणमुगम और बुज़ुर्ग महिला के बीच पार्किंग स्लॉट को लेकर विवाद हो गया। महिला ने षणमुगम द्वारा उनके पार्किंग स्लॉट को इस्तेमाल किए जाने को लेकर किराए की मांग की थी। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से किराया मांगा तो वह भड़क गए और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। 

महिला के अनुसार षणमुगम ने विवाद के बाद परेशान करने के इरादे से उनके घर के दरवाजे के बाहर यूज्ड मास्क फेंकना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं षणमुगम ने उनके घर बाहर पेशाब तक किया। षणमुगम की हरकतों से तंग आने ने बाद सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड षणमुगम की करतूतों का कच्चा चिट्ठा लेकर महिला नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंच गई। महिला ने अदंबकक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।  

डॉ. षणमुगम एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही किलपौक मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट रोयापेत्ता हॉस्पिटल में सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के हेड और प्रोफेसर हैं।  

मामले पर एबीवीपी का पक्ष क्या है ?

षणमुगम के समर्थन में सामने आई एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी का कहना है कि षणमुगम के खिलाफ एनएसयूआई प्रोपेगेंडा चला रही है और फेक वीडियो वायरल कर रही है।निधि ने इस मामले में जांच कराने की भी मांग की है। हालांकि निधी ने हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग स्लॉट को लेकर विवाद होने की बात को स्वीकार किया है।