हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से करेंगे मुक्त, अमित शाह ने हैदराबाद को मिनी इंडिया बनाने का किया वादा

अमित शाह ने हैदराबाद में रोड शो और महालक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना भी की, योगी ने कहा हैदराबाद को बनाएँगे भाग्य नगर

Updated: Nov 29, 2020, 11:32 PM IST

Photo Courtesy: Business Standard
Photo Courtesy: Business Standard

हैदराबाद। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक दिसंबर को मतदान होने से पहले योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा और अमित शाह जैसे बड़े बड़े नेता हैदराबाद पहुँच चुके हैं। अमित शाह ने रविवार को हैदराबाद में रोड शो किया साथ ही महालक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना करते भी दिखे। हिन्दू वोटरों को लुभाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नगर निकाय चुनावों में जीत के बाद बीजेपी हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति ने निजात दिला देगी। अमित शाह ने दावा किया कि हैदराबाद का अगला मेयर बीजेपी का होगा।  

हैदराबाद स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पूजा करते अमित शाह 

हम हैदराबाद को मिनी इंडिया बनाएंगे: अमित शाह 

अमित शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को निज़ाम संस्कृति से मुक्ति दिलाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हैदराबाद को एक मिनी इंडिया बनाने चाहते हैं, जो कि निज़ाम संस्कृति से मुक्त हो। यह मुकाम प्रधानमंत्री मोदी के दिखाए रास्ते वर्क फ्रॉम होम के जरिए हासिल होगा। अमित शाह ने टीआरएस और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही दलों का कोऑपरेशन हैदराबाद को आईटी हब बनाने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए, यह इसलिए हुआ क्योंकि मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुक जाती है। अमित शाह ने कहा कि मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक बार बीजेपी को मौका दीजिए, हम सारे अवैध निर्माण का हटाकर पानी की निकासी सुचारू कर देंगे। अमित शाह ने कहा कि आईटी सेक्टर में निवेश से हैदराबाद को बहुत फायदा हो रहा है। 

यह भी पढ़ें : किसानों ने खारिज किया अमित शाह का प्रस्ताव, बातचीत के लिए नहीं जाएंगे बुराड़ी

अमित शाह ने एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुद्दीन ओवैसी के रोहिंग्या वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ओवैसी नाम लिखकर दें, हम रोहिंग्या मुसलामानों को बाहर निकालेंगे। लेकिन जब हम कानून संसद में लेकर आते हैं तो कुछ लोग हल्ला करने लगते हैं। ज्ञात हो कि बेंगलुरु से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ओवैसी पर रोहिंग्या मुसलामानों को जगह देकर वोट बटोरने का आरोप लगाया था, ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा था कि अगर ऐसा है, तो अमित शाह क्यों सो रहे हैं? 

इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैदराबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने प्रचार में कहा कि वो हैदराबाद को भाग्य नगर बनाने आए हैं।

अब प्रचार में केवल ट्रंप का आना ही बाकी रह गया है: ओवैसी 
उधर हैदराबाद निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी द्वारा बड़े नेताओं के उतारे जाने पर असद्दुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। ओवैसी ने कहा है कि अब चुनावों में बस ट्रंप का आना बाकी रह गया है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ऐसे चुनाव लड़ रही है जैसे मानों यह देश के वज़ीर ए आज़म ( प्रधानमंत्री ) का चुनाव हो रहा हो। बता दें कि हैदराबाद निकाय के 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे, जबकि मतगणना 4 दिसंबर को होगी।